Madhu varma

Add To collaction

लेखनी कविता - अन्तराल का मौन - जगदीश गुप्त

अन्तराल का मौन / जगदीश गुप्त


कवि की वाणी
कभी मौन नहीं रहती
भीतर-ही-भीतर शब्दमय
सृजन करती है
भले ही वह सुनाई न दे
लौकिक कानों में
वह अलौकिक स्वर ।

रचनाएँ उसी की छायाएँ हैं
रंग-रेखाएँ उसी की ज्योति से
निरन्तर उपजी हैं
फिर भी मनुष्य अपने को
निरीह समझता है ।

भरे-पूरे संसार में
अकारण दुःखी रहता है
खो जाता है जहाँ भी सन्तुलन
पैर डगमगाने लगते हैं
पँख होते हुए भी
उड़ नहीं पाता ।

(अपनी मृत्यु से डेढ़ महीने पहले 01 अप्रैल 2001 को रचित)

   1
1 Comments

अदिति झा

21-Jan-2023 10:21 PM

Nice 👍🏼

Reply